संकुल केंद्र किशनपुर में संकुल स्तरीय बैठक सम्पन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 08, 2023

संकुल केंद्र किशनपुर में संकुल स्तरीय बैठक सम्पन्न

 


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /दिनांक 7/1/2023 को को संकुल केंद्र किशनपुर के समस्त शिक्षकों की बैठक प्राथमिक शाला गोपालपुर पारा नंबर 10 में रखी गई। जिसमें संकुल केंद्र किशनपुर के अंतर्गत 7 प्राथमिक शाला 3 पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक शामिल हुए। बैठक में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम हेतु  दिनांक 12 व 13 जनवरी  2023 को प्राथमिक शाला बिंधनखोल  का चयन किया गया। इसमें संकुल केंद्र किशनपुर के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने हेतु समस्त शिक्षकों को अलग-अलग प्रभार दिया गया। संकुल प्राचार्य श्री आर एल पंडा, संकुल समन्वयक उत्तम कुमार साहू प्रधान पाठक केपी साहू  ,दरस राम साहू , जे आर धृतलहरे,ठाकुर चरण प्रधान ,आरती प्रधान , जानकी साहू , आनंद भोई, शिव कुमार पंडा, दिनेश प्रधान प्रणिता सिन्हा व संकुल केंद्र किशनपुर के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक आयोजन में प्राथमिक शाला गोपालपुर पारा नंबर 10 के प्रधान पाठक श्रीमती प्रणिता सिन्हा सहायक शिक्षक नीलिमा वर्मा, भूमिका पटनायक की उत्कृष्ट भूमिका रही।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer