पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर एवं बीआरसीसी अतुल प्रधान के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का उपचारात्मक शिक्षण के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 23 जनवरी को सम्पन्न हुआ। मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 23 जनवरी को सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण बीआरजी ग्रुप के कुशल प्रशिक्षक छबिराम पटेल एवं हेमंत खुटे के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर बीआरसीसी अतुल प्रधान,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मयाधर प्रधान,साक्षरता विभाग के ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता,उपचारात्मक शिक्षण के ब्लॉक प्रभारी अक्षय साहू,मास्टर ट्रेनर्स छबिराम पटेल,हेमंत खुटे, जय प्रकाश सिंह ,राजाराम पटेल,समन्वयक उत्तम कुमार साहू,कौतुक पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीआरसीसी अतुल प्रधान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम को अगर हर शिक्षक गम्भीरता से लें तो निश्चित ही बच्चों के स्तर में सुधार आएगी और इस कार्यक्रम का लक्ष्य भी यही है। कार्यक्रम को साक्षरता विभाग के ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता,प्राचार्य मयाधर प्रधान एवं उपचारात्मक शिक्षण के ब्लॉक प्रभारी अक्षय साहू ने भी सारगर्भित विचारों से सम्बोधित किया। प्रशिक्षण में शिक्षक हेमंत प्रधान,चुनकराम साहू, उत्तमकुमार साहू,सहदेव धृतलहरे,जयंती नायक,सुकांति नायक,दुलौरिन दीवान,हेमलता रात्रे,विनीता रात्रे,पवित्रकुमार ग्वाल,परसुराम बरिहा की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक छबिराम पटेल एवं आभार प्रदर्शन अक्षय साहू ने किया।
जनवरी 23, 2023
शिक्षकों का उपचारात्मक शिक्षण के लिये तीन दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
Tags
# पिथौरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
पिथौरा#
लेबल:
पिथौरा#
Post Top Ad

.jpeg)