नगर सहित अंचल में रुक-रुक कर बारिश से नवरात्रि के उत्साह में कमी - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 27, 2022

नगर सहित अंचल में रुक-रुक कर बारिश से नवरात्रि के उत्साह में कमी


संतोष गुप्ता संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट


    पिथौरा संस्कार न्यूज़/  नगर सहित अंचल में रुक रुक कर हो रही बारिश से नवरात्रि का उत्साह बाधित हो रही है । इन दिनों नगर व ग्रामीण क्षेत्रों  में जगह जगह चौक चौराहों में नवरात्रि में माँ अम्बे की प्रतिमा स्थापित है जहाँ पूरे नौ  दिनों तक विविध सांस्कृतिक , साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है पर बारिश से आयोजनों में बाधा पहुँच रही है ।

      नगर के हाईस्कूल मैदान , मंदिर चौक , अग्रसेन चौक मिडिल स्कूल , देवरी बाड़ा , शारदा चौक  रावणभांठा , अमरैय्या पारा , पुष्प वाटिका , रानीसागर पारा , कुम्हार पारा लहरौद कर्मचारी कॉलोनी , अंजलि विहार , आदि स्थलों में विशाल पंडालों में माँ अम्बे की प्रतिमा स्थापित है जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक , साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित है इन स्थलों में माँ दुर्गा के विराजित पंडाल के अतिरिक्त लाखों रुपये खर्च कर रास , गरबा , डांडिया का का आयोजन दुर्गा समितियों ने की है जहाँ लाखों के पुरस्कार रखी गई । रास गरबा , डांडिया स्थलों में बारिश के पानी रुकने से  यह आयोजन करने में परेशानी हो रही है जिससे  नवरात्रि में रास गरबा डांडिया के श्रद्धालुओं में मायूसी है ।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer