छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के अधूरे मकान को पूरा करने राशि जारी करें: मोनिका साहू - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 20, 2022

छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के अधूरे मकान को पूरा करने राशि जारी करें: मोनिका साहू

बागबाहरा विकासखण्ड के 633 हितग्राहियों के मकान अधूरा राशि जारी करें राज्य सरकार: मोनिका साहू



महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अधूरे मकान को पूरा एवम राशि जारी करने के सम्बंध में जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू ने हितग्राहियों के साथ जिला कलेक्टर महासमुंद में विज्ञप्ति दी है।जिसमें बताया गया है कि बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा किया गया एवम अधूरे प्रधनमंत्री आवास का निरक्षण भी किया गया। विकासखण्ड के 633 हितग्राहियों के मकान अधूरा है।जिसमें किसी को एक किश्त तो किसी को दूसरी किश्त के बाद अधूरा है।अधिकारों कर्मचारियों का कहना है कि ये राज्य सरकार के ऊपर है, अगर चाहे तो राशि जारी कर सकते है सरकार अगर ना चाहे तो राशि जारी नहीं कर सकते है।जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सरकार 2018 में बना है।केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत की गई है। ओ सभी मकान अभी अधूरा है।हितग्राहियों के प्रत्यक्ष बातचीत भी हुई। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा पहल नहीं हुआ ।


प्रधानमंत्री आवास योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है,इसमें भी राज्य सरकार द्वारा गरीबों के हित में उदासीनता दिख रही है जो कि मानवता की दृष्टि से गलत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का अधूरा मकान पूर्ण करने के लिए जिला कलेक्टर व राज्य सरकार के नाम विज्ञप्ति दिया गया।बताया गया कि अगर राज्य सरकार गरीबों के हित को ध्यान नहीं देती है तो ऐसी स्थिति में आप जिला खनिज न्यास मद (D.M.F) की राशि को गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने राशि आंबटित करने माँग की है। हितग्राहियों के अधूरे मकान व योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर हितग्राहियों के हित के लिए उग्र आंदोलन की जायेगी।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer