महासमुन्द संस्कार न्यूज :- आज दिनांक 21 फरवरी 21 नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में प्राचार्य अमी रूफस के मार्गदर्शन में मातृभाषा दिवस मनाया गया। छात्रों को बताया गया कि मातृभाषा दिवस मनाने का मकसद है कि दुनियाभर की भाषाओं और सांस्कृतिक का सम्मान हो। इस दिन को मनाने को मनाये जाने का उद्देश्य विश्व भर में भाषायी और सांस्कृतिक विविधता का प्रचार प्रसार करना है और दुनिया में विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। छात्रों को छत्तीसगढ़ पर विभिन्न भाषाओं में बोलने के लिए टॉफिक दिया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के कक्षा 1 ली की छात्रा जीनल जॉन ने मलयालम याशमीन चन्द्राकर कक्षा 12 वीं ने छत्तीसढ़ी में ध्रुवांश कक्षा 4 थी ने मराठी, टी वैदेश कक्षा 3 री ने तेलगू, हरजस सिंग कक्षा 5 वीं ने पंजाबी में आस्था पटनायक कक्षा 6 वीं ने उड़िया, मेघा सोनी कक्षा 11 वीं ने गुजराती भाषा में, एवं शिक्षक राजेन्द्र सिंह भास्कर ने कन्नड़ भाषा में शपथ दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ शसबीर कौर संधु ने किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, गोसाई राम टांडेकर, राजीव कुमार तिवारी, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, मितेश शर्मा, अनिता दवे, डी. बसंत कुमार, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, रूपा पांडेय, दिव्येश वाणी, योगिता ठाकुर हेमलाल चक्रघारी, नेहा सिंग, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष परमार, ऋतुराज देवांगन, रंजीतसिंह रूपराह, सौम्या मिश्रा, अजू चन्द्राकर, मनीषा कन्नौजे, सुशांत शेखर, आंकाक्षा भोई, कीर्ति थवाईत, कल्याणी सोनकर, मधु साहू सहित संस्था के शिक्षक छात्र छात्रा उपस्थित थे।