श्री गोविंद कमला गौ शाला द्वारा दुर्घटना से घायल गौ वंश का किया गया उपचार पिथौरा - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 08, 2022

श्री गोविंद कमला गौ शाला द्वारा दुर्घटना से घायल गौ वंश का किया गया उपचार पिथौरा


गौ सेवक गौ माताा की सेवाा करते


लगातार गौ वंश हो रही सड़क दुर्घटनाओं का शिकार

संस्कार न्यूज़ देव पटेल पिथौरा की रिपोर्ट

पिथौरा संस्कार न्यूज़ /आये दिन नेशनल हाईवे पर गौ वंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही अक्सर देखा जा सकता है सड़को पर भारी संख्या में गौ वंशों को देखा जा सकता है जिससे लगातार कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं । इसी तरह नेशनल हाइवे 53 काठी ढाबा के समीप कल सूचना मिली की एक गौ माता को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी जिसे श्री गोविंद कमला गौशाला पिथौरा द्वारा तत्काल उपचार दिया गया जिसके बाद गौ शाला ले जाया जा रहा था जिस पर गौ पालक को सूचना मिला जिसके बाद गौ पालक को समझाइश देकर गौवंश को सौंप दिया गया । इस नेक कार्य में मनीष अग्रवाल आलोक मिश्रा सौरभ अग्रवाल कीर्ति वर्मा राहुल राजपूत केतन वर्मा  व डायल 112 की टीम का सहयोग रहा ।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer