खुटेरी विद्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई पिथौरा - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 08, 2022

खुटेरी विद्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई पिथौरा



संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर की रिपोर्ट

खुटेरी विद्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई पिथौरा


पिथौरा संस्कार न्यूज़/ 7 फरवरी 2022 को विद्यालय परिवार खुटेरी ने शाला  प्रांगण में भारत रत्न,स्वर कोकिला,सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को आदरांजली पुष्पांजलि समर्पित किए। इस कार्यक्रम में बच्चों को लता दीदी के सुर स्वर साधना से प्रसिद्धि के मुकाम पर पहुँचने के महत्व को बताया गया। साथ ही बच्चों को उनके कक्षा स्तरानुसार  पहिली से दूसरी एवम तीसरी से पाँचवीं के स्तर पर पठन अभ्यास करा कर पठन के महत्व को बताया गया। उनके प्रसिद्ध देशभक्ति गीत को याद करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा डिगेश्वरी साहू और दीपांजलि पटेल ने *"ऐ मेरे वतन के लोगों.....* गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम खुटेरी के सरपंच घनश्याम धाँधी, ग्राम प्रमुख हंसराज निषाद, सियान दशरथ साहू, प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णा ध्रुव, मिडिल स्कूल खुटेरी के प्रधान पाठक पी एल ध्रुव  जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक गण पालेश्वर पटेल,भूपेन्द्र सिंह ठाकुर,अभिनन्दन नाग, नरसिंग पटेल, श्रीमती गंगा पैकरा, कन्हैयालाल पटेल ने किया एवम कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रभारी प्रधानपाठक डोलामणी साहू ने किया।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer