साक्षरता विभाग द्वारा असाक्षर साथियों को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ना- लिखना व गणितीय कौशल सिखाया जा रहा पिथौरा - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 12, 2022

साक्षरता विभाग द्वारा असाक्षर साथियों को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ना- लिखना व गणितीय कौशल सिखाया जा रहा पिथौरा

 साक्षरता विभाग द्वारा  असाक्षर साथियों को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ना- लिखना व गणितीय कौशल सिखाया जा रहा पिथौरा



गौरव चंद्राकर संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट




पिथौरा संस्कार न्यूज़/- साक्षरता विभाग द्वारा संचालित केंद्र परिवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान ( PLA ) के द्वितीय चरण का पिथौरा विकासखंड में भी एफ.ए.  नंद परियोजना अधिकारी व अरुण कुमार देवता नोडल अधिकारी साक्षरता के नेतृत्व में सफल संचालन किया जा रहा है उक्त अभियान के तहत विकासखंड मे चयनित 30 केंद्रों में असाक्षर साथियों को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ना- लिखना व गणितीय कौशल सिखाया जा रहा है।

इसी कड़ी में रात्रिकालीन साक्षरता कक्षा जो पिथौरा विकासखंड के दुरस्त अंचल सुखीपाली पंचायत के शांतिनगर में स्वयंसेवी शिक्षक दिलिप मिरी व पिताम्बर खुटे द्वारा संचालित किया जा रहा है, का सुझावात्मक अवलोकन करने विकासखंड पिथौरा कि टीम   परियोजना अधिकारी एफ. एक. नंद, नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता  व समन्वयक अशोक कुमार पटेल के नेतृत्व मे स्थल  पहुंचे जहां साक्षरता केंद्र बहुत ही सुंदर व शांत वातावरण में संचालित था ,केंद्र में प्रतिदिन पढ़ने आने के लिए असाक्षर साथियों को टीम द्वारा  प्रेरित किया गया व प्रतिदिन कम से कम एक कहानी का वाचन करने के लिए कहा गया केंद्र में वार्ड के सुलझे हुए  पंच साधुराम खुटे  ग्राम के मुखिया बोधराम प्रधान व रामरति खुटे से भी विकासखंड की टीम ने मुलाकात की और उनसे कक्षा संचालन का सुझाव मांगते हुए अपील किये की प्रति दिवस इन असाक्षर व नव साक्षर साथियों का कक्षा संचालन कर इन्हें सतत् शिक्षा से जोड़ा जाये ताकि हमारा समाज को एक नई दिशा व मजबुती मिले व गांव का तीव्रता से विकास हो सके ।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer