पंचायत ही जनकल्याण की पहली कड़ी है डा संपत अग्रवाल विधायक बसना - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

सितंबर 02, 2025

पंचायत ही जनकल्याण की पहली कड़ी है डा संपत अग्रवाल विधायक बसना

पंचायत ही जनकल्याण की पहली कड़ी है डा संपत अग्रवाल विधायक बसना



पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /जनपद परिसर में नवनिर्वाचित सरपंचों के संघ की निर्वाचन बैठक बसना विधायक डा सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ विधायक संपत अग्रवाल जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल भाजपा नेता सीताराम सिंहा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नीलकंठ साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ने भारत माँ के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।

बैठक में सर्वसम्मति से सतपाल सिंह छाबड़ा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।वही शशिकला पटेल व प्रियंका सिंहा को उपाध्यक्ष,हेमंत ठाकुर को सचिव व किरण साहू को सहसचिव मनोनीत किया गया।

निर्वाचन पश्चात विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने सरपंच संघ को पंचायत स्तर पर जनभागीदारी बढ़ाने का दिया संदेश,कहा-पंचायत ही जनकल्याण की पहली कड़ी है विधायक डॉ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जनपद पंचायत पिथौरा के नव निर्वाचित सरपंच संघ के प्रतिनिधि हैं, और यह पद केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनसेवा का एक पवित्र अवसर है। मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप अपने-अपने पदों पर रहते हुए पंचायत स्तर पर विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।

 क्षेत्र की जनता ने आप पर जो विश्वास जताया है, उसे निभाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर आपकी सक्रिय भागीदारी से जनपद पंचायत को नई दिशा मिलेगी।उन्होंने सरपंच संघ से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सहयोग करें और पंचायत स्तर पर जनभागीदारी को बढ़ावा दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय विधायक के रूप में वे हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे मनमीत रिक्की छाबड़ा कवलजीत छाबड़ा शिवअत्रि विष्णु साहू समेत ब्लाक भर के नवनिर्वाचित सरपंच उपस्थित थे


via Blogger http://www.sanskar.live/2025/09/blog-post_48.html
September 02, 2025 at 01:28PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer