डी एम ओ ने दिया चार दिन में खाद पहुँचाने का आश्वासन
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ब्लॉक पिथौरा, जिला महासमुंद के नेतृत्व में किसानों ने एक सितम्बर को सांकरा नेशनल हाइवे जाम कर खाद के लिए प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पिथौरा, ब्लॉक के किसानों को समितियों से अब तक यूरिया खाद उपलब्ध न होने तथा निजी दुकानदारों द्वारा मनमाने दामों पर खाद बेचने और जबरन लदान देने के विरोध में किया गया। वहीं बसना ब्लॉक के किसानों ने भी सूचना मिलने पर प्रदर्शन में शामिल हुए और वहाँ भी ऐसे ही स्थिति होने की जानकारी दी। किसानों का कहना है कि फसल अब अपने अंतिम चरण पर है, जिसके लिए यूरिया खाद अत्यावश्यक है, किंतु कई किसानों को एक बार भी खाद नहीं मिल पाया है। निजी दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी और मुनाफाखोरी से किसान बहुत परेशान हैं। संगठन ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराए और निजी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करे। इस पर डी एम ओ द्वारा चार में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ किसानों ने एग्रीटेक किसान कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर भी चिंता जताई। पुराने डेटा, कृषि भूमि संबंधी त्रुटियों तथा तकनीकी कारणों से कई किसानों का कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। किसानों ने आशंका व्यक्त की है कि कार्ड न बनने की स्थिति में उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी उपज बेचने में कठिनाई हो सकती है।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने प्रशासन से मांग की है कि खाद संकट को तुरंत दूर किया जाए, एग्रीटेक किसान कार्ड की प्रक्रिया सरल व पारदर्शी बनाई जाए तथा किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र कदम उठाए जाएं।प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर व मोक्ष प्रधान व जागेश्वर ब्लॉक संयोजक अजय साहू, समिति क्षेत्र सांकरा, सागुनदाब, भगतदेवरी, पिरदा, आरंगी, सलडीह, जगदीशपुर, सुखिपाली, जेराभरन, परसवानी, बसना, सरायपाली क्षेत्र के किसान नरोत्तम साहू, श्रीमती कांति सागर, हितेश विशाल, ब्रजेश खाम्हारी, मोतीलाल पटेल, शरद चंद्र, पुरुषोत्तम भोई, अश्विनी प्रधान, भास्कर बारीक़, सुशील बढ़ई, मुरलीधर, गोवर्धन पटेल, धनुर्जाय पटेल, श्रीनिवास साहू, ललित कुमार खम्हारी, शेषदेव प्रधान, घनश्याम पटेल, मोतीलाल भोई, शम्भू शंकर साहू, विनोद मेहर, बिरेन्द्र प्रधान, तमेश प्रधान,अजय रात्रे, प्रशांत साहू, सुनील साहू, उमेश साहू,मदन प्रधान, टिकेश्वर प्रधान, हृदयानंद प्रधान, हेमचंद पटेल, पीताम्बर पटेल, आदि सहित एक हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए।