महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ बागबाहरा विकासखंड के ग्राम धामनतोरी में समस्त ग्रामीण एवं विकास समिति के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 6 सितंबर दिन शनिवार को रखा गया है। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशव चन्द्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा,गेसकुमार पटेल सरपंच दाबपाली,देवेन्द्र दीवान शिक्षक दाबपाली, श्रवण किराना स्टोर सुखरीडबरी, टीकम प्रसाद दुबे एवं विकास समिति धामनतोरी के पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने बताया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001,द्वितीय 3001, तृतीय 2001, चतुर्थ 1001 रखा गया है
सितंबर 01, 2025
ग्राम धामनतोरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितंबर को
Tags
# महासमुंद#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
महासमुंद#
लेबल:
महासमुंद#
Post Top Ad

.jpeg)