ठाकुरदिया कला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 15, 2025

ठाकुरदिया कला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ठाकुरदिया कला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

  




पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पिथौरा  विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ,ग्रामीणों,शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने ग्राम में तिरंगा झंडा लिए प्रभात फेरी निकाली गई और देशभक्ति गीत गाए गए।ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती  दुलेश्वरी दीवान, प्राथमिक शाला का शाला समिति अध्यक्षय यशवंत दीवान एवं मिडिल स्कूल का वरिष्ठ नागरिक देवनाथ दीवान ने झंडा फहराया। इसके पश्चात मिडिल स्कूल प्रांगण में सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी दीवान तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जनपद पंचायत सदस्य महेशसिंह दीवान, पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर, देवनाथ दीवान,शाला समिति के अध्यक्ष यशवंत दीवान, रमेश दीवान, मनोज दीवान,अनूप ध्रुव, तिलक राम दीवान, मालदाऊ ध्रुव, विद्याधार चौहान, पंच श्रीमती छाया दीवान, दिगंबर दीवान एवं प्रमुख गणमान्य नागरिक,स्कूली बच्चे और शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी दीवान,पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर, सेवा निवृत्त व्याख्याता विद्याधर चौहान ने सारगर्भित शब्दों से संबोधित किया और उन्होंने कहा कि देश में एकता,भाईचारे की भावना को बनाए रखना हम सब का परम कर्त्तव्य है। शांति और एकता से बढ़कर कोई सुख नहीं होता है।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के 22 और मिडिल स्कूल के 18 बच्चों ने एकल एवं सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही सक्रिय महिला समूह की श्रीमती पूर्णिमा दीवान, गोदावरी दीवान द्वारा राजकीय गीत गाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में कक्षा पांचवी और आठवीं में सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण तीन-तीन विद्यार्थियों को सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी दीवान द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधान पाठक छबिराम पटेल एवं आभार प्रदर्शन कुसुमलता कुर्रे ने किया।

कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रधान पाठक छबिराम पटेल, कुसुमलता कुर्रे, शिक्षक मोहित राम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा, विजयकूमार अनंत ,नीरा ठाकुर,पंचायत सचिव पार्वती दीवान, रोजगार सहायक रामकुमार पटेल,पांचों में गोविंद पटेल,अनूप ध्रुव, शांति दीवान एवं शाला समिति के सदस्य तिलक राम दीवान, मालदाउ ध्रुव, मनोज दीवान, रमेश दीवान, पुरुषोत्तम ठाकुर, भानूराम ठाकुर, केशर ठाकुर, दिगंबर दीवान, हलधर वैष्णव,कलश राम चौहान, कैलाश दीवान, सफरा बाई ध्रुव, मोतीम दीवान सहित उपस्थित सभी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।


via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_15.html
August 15, 2025 at 06:55PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer