चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज का सामाजिक चुनाव संपन्न - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 29, 2025

चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज का सामाजिक चुनाव संपन्न

चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज का सामाजिक चुनाव संपन्न
चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज का सामाजिक चुनाव संपन्न

केशव बने न्याय कमेटी अध्यक्ष, वतन चंद्राकर केंद्रीय प्रतिनिधि ,शिक्षण कमेटी में बने गौरव चंद्राकर




महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /आज दिनांक 29 अगस्त को चंद्राकर परिसर ग्राम पारागांव आरंग में महानदी के पावन तट पर चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज,रायपुर राज का चुनाव सम्पन्न हुआ। सामाजिक दृष्टिकोण से रायपुर राज में 21 उपक्षेत्र आता है जिसमें रायपुर जिला,महासमुंद जिला,बलौदाबाजार जिला,गरियाबंद जिला व उड़ीसा के समीपवर्ती जिला नुवापाडा के साथ कुल 264 गांव के प्रतिनिधि आते हैं। यह चुनाव पहले गांव स्तर पर फिर उपक्षेत्र,फिर राज व फिर प्रदेश स्तर पर संपन्न होता है।  रायपुर राज अध्यक्ष न्याय कमिटी के लिये केशव चंद्राकर(खुसरूपाली) व सचिव पद के लिए हुलास चंद्राकर (गाजर) निर्विरोध निर्वाचित हुए।  तत्पश्चात रायपुर राज ट्रस्ट कमिटी अध्यक्ष के पद पर देवेंद्र चंद्राकर(महासमुंद) व सचिव के पद पर देवेंद्र चंद्राकर(गांजर) निर्वाचित हुए। रायपुर राज न्याय कमिटी से केंद्रीय(प्रदेश)प्रतिनिधि के लिए वतन चंद्राकर(रसनी),हिम्मत चंद्राकर(फरफोद), घनश्याम चंद्राकर(खरोरा),राजेन्द्र चंद्राकर(बिरकोनी),लक्ष्मी नारायण चंद्राकर( परसदा),रायपुर राज ट्रस्ट कमिटी केंद्रीय(प्रदेश)प्रतिनिधि के लिए महेंद्र चंद्राकर(खुसरूपाली),केदार चंद्राकर(रायपुर),नारायण चंद्राकर(बेलटुकरी),खुमेश चंद्राकर(बोडरा), हीरासिंह चंद्राकर(मोखला), केंद्रीय(प्रदेश)महिला प्रतिनिधि के पद में श्रीमती विजय लक्ष्मी चंद्राकर(खरोरा), श्रीमती मीना चंद्राकर(कोमा),शिक्षण कमिटी सदस्य पद पर गौरव चंद्राकर झलप, रोमनाथ चंद्राकर(तेन्दुकोना),भीमसेन चंद्राकर(घुचापाली), चिंतामणि चंद्राकर,योगेश चंद्राकर निर्वाचित हुए। छत्तीसगढ़ प्रदेश चंद्रनाहू कुर्मी समाज मे कुल 60 केंद्रीय(प्रदेश)प्रतिनिधि चुनकर आते है,आज रायपुर राज के 16 केंद्रीय(प्रदेश)प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न हुआ। राज अध्यक्ष व राज सचिव पदेन केंद्रीय(प्रदेश)प्रतिनिधि रहते हैं। अन्य राज के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश स्तर पर चुनाव होगा। आज का चुनाव ज्यादातर आपसी सहमति व निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ। यह चुनाव रायपुर राज चुनाव अधिकारी भैयालाल चंद्राकर, सहायक चुनाव अधिकारी नीरज चन्द्राकर,प्रभात चन्द्राकर,अनिल चन्द्राकर,राजकुमार चन्द्राकर,नेहरू चन्द्राकर होमकान्त चन्द्राकर व मीडिया प्रभारी प्रशान्त चंद्राकर के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।




via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_40.html
August 29, 2025 at 10:47PM
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_34.html
August 29, 2025 at 10:47PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer