शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबपाली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/ बागबाहरा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दाबपाली में आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री गेस कुमार पटेल रहे। विशेष अतिथि श्री अभयराम दीवान सेवा निवृत शिक्षक इस अवसर पर पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिकगण , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता-पाठ, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और अमर शहीदों के बलिदान का स्मरण किया गया कार्यक्रम में प्रयास में चयनित विद्यार्थी को 1000 रूपये देकर श्री देवेंद दीवान सर द्वारा सम्मान किया गया प्रधान पाठक ने संबोधित कर सभी को साधुयाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अमित मार्टीन शिक्षक, ललित पटेल शिक्षक, सौरभ शिक्षक, भुनेश्वर नायक शिक्षक, रणजीत कौर छाबड़ा शिक्षिका, कुलेश दीवान शिक्षिका उपस्थिति रही सरपंच गेस पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_92.html
August 16, 2025 at 04:09PM