आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर राजा सेवईया खुर्द विद्यालय में किया गया
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए प्राथमिक एवं मिडिल पूर्व माध्यमिक माध्यमिक शाला राजा सेवईया खुर्द के विद्यालय परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पूर्व जनपद सदस्य चेतन बिंझवार के मार्गदर्शन में बच्चों, शिक्षको से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने नारियल फलदार और छायादार पौधे लगाए। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी जी ने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।
जिसके तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला राजा सेवईया खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिसर में पौधे लगाये गए। पूर्व जनपद सदस्य चेतन बिंझवार ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है परंतु पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करना बडी बात है। लोग अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते हैं। इसलिए एक पेड़ माँ के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है पेड़ की देखभाल भी माँ की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। साथ ही सभी बच्चों शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चे अपनी माँ के नाम पर घर में एक पौधा लगाएंगे और उसकी देखरेख करेंगे बात कही । इस मौके पर पुर्व जनपद सदस्य चेतन बिंझवार, सरपंच योगेश ठाकुर , उपसरपंच कुलेश्वर नायक ,धनेश नायक, रामसिंह ठाकुर, दानी राव, कान्हू राम बरिहा, गोपी राम बरिहा, आनंद बरिहा, बिरबल यादव, हरि यादव, राधे यादव, राजा यादव, लेखराम बरिहा, मोहन निषाद, सोहन पटेल, दलसिंह बरिहा, लवसिंह बरिहा, डिगेश ठाकुर, सुरेश यादव राजु बरिहा, सहित विद्यालय के बच्चे शिक्षक पालक काफी संख्या में उपस्थित थे