पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर / विश्व आदिवासी दिवस समारोह ग्राम भीथीडीह में आदिवासी समाज और समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त सहयोग से रैली एवं जागरूकता समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रामदुलारी सीताराम सिन्हा सभापति जिला पंचायत महासमुन्द ,अध्यक्षता प्रेमशिला ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत भीथीडीह ,विशिष्ट अतिथि सीताराम सिन्हा ,अशोक चौधरी ,नारायण यादव , रामधीन, एवं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सभी आदिवासी समाज गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी देवी-देवताओं एवं शूरवीरों की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद अतिथियों ने आदिवासी समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर आदिवासी अधिकारों और हितों से जुड़ी जानकारियां भी साझा की गईं।