गोपालपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

अगस्त 16, 2025

गोपालपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विद्यालय के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट बच्चों को किया गया सम्मान








पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /15अगस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गोपालपुर के प्रांगण में आज पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ राष्ट्रीय पर्व के तहत गरीमा पूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सबसे पहले   प्रातः ध्वजारोहण तिलक यादव ,अध्यक्ष, शाला प्रबंधन और विकास समिति के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।पूरे ग्राम का भ्रमण कर शाला के प्रांगण में ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच चक्रधर दीप के मुख्य आतिथ्य में,संस्था के प्रभारी प्राचार्य एल  आर सिन्हा की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि तिलकयादव अध्यक्ष, एस एम डी सी,अक्षय प्रधान,कार्तिक राम सिदार,परमानंद यादव,उपसरपंच,जयप्रकाश अवस्थी,भूतपूर्व सैनिक,रामकृष्ण   करी ,अंजली अग्रवाल, रेवती निषाद,रेखा सोनी,डमरू साहू , धरम सिंह बरीहा,जनक राम भोई,मेलाराम यादव,रमेश श्रीवास की उपस्थिति में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम जिसमें छात्रों द्वारा कविता,भाषण,गीत ,नाटक, एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।उक्त कार्यक्रम में ग्राम की गणमान्य नागरिक एवं पालक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन कर पुरस्कृत किया।उक्त कार्यक्रम में विगत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा किरण प्रधान, हायर सेकेंडरी कला संकाय में प्रथम पूजा पटेल व विज्ञान संकाय में प्रथम तनीषा भोई को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सुधीर प्रधान,निराकार पटेल एवं दामोदर यादव द्वारा किया गया।

   कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षक गण खेमराज पटेल, भागवत प्रसाद डड़सेना,टी एस ध्रुव,राजाराम पटेल,रेवती साहू,नितिन साहू,धीरेन्द्र भोई,भोजराज प्रधान,सिद्धेश्वरी तिवारी,ममता प्रधान,हेमकुमारी पटेल,मंजू जोशी,कल्पना चंद्राकर, सरिता भोई, श्वेता ठाकुर,अंजली पटेल का सराहनीय योगदान रहा।उक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सुधीर प्रधान ने दिया।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer