शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/आगामी 27 अगस्त गणेश उत्सव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 अगस्त को पिथौरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अजीत ओगरे एसडीओपी, उमेश वर्मा थाना प्रभारी, देवेश निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष, पत्रकार जाकिर कुरैशी, गौरव चंद्राकर, संतोष गुप्ता, कीर्ति पांडे, राजा बाबू उपाध्याय, सहित समस्त थाना स्टाफ नगर के गणमान्य नागरिक, गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं आयोजनकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में गणेश प्रतिमा स्थापना, चल समारोह, विसर्जन मार्ग, ध्वनि डीजे नियंत्रण, विद्युत व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, समिति सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर समन्वय के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। एसडीओपी अजीत ने कहा कि सभी आयोजक समय से प्रशासन को जानकारी दें और निर्धारित नियमों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद से बचा जा सके। थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने भी लोगों से अपील की कि त्योहारों में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।समिति सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।