गड़बेड़ा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव
कृष्ण झांकी मटकी फोड़ का भव्य आयोजन किया गया
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर / समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी पर्व राऊत नृत्य कलश यात्रा निकाल कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के समान शक्तिशाली इस संसार में कोई नहीं है न भविष्य में कोई होगा। जिन्होंने ने आवश्यकता पड़ने पर एक ऊंगली में गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था। उन्होंने ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि निजी विद्यालय में बच्चे के साथ साथ माता पिता भी पढ़ते हैं जबकि शासकीय विद्यालय में माता पिता ध्यान नहीं देते। उन्होंने पालकों से आह्वान किया कि आप सभी अपने बच्चों को समय दे। शिक्षा एवं संस्कार ही ऐसे माध्यम है जिससे व्यक्ति अपना सम्पूर्ण विकास कर सकता है। मैं स्वयं इसी विद्यालय में मिडिल स्कूल की पढ़ाई किया हूं और आप सभी के सहयोग से द्वितीय बार विधायक बना हूं। उन्होंने अपने विधायक मद से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया।सभा अध्यक्ष सरपंच श्रीमती बुन्दावती नायक ने कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम के चहुंमुखी विकास के लिए सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने ने विधायक जी से ग्राम विकास के लिए यथासंभव सहयोग करने निवेदन की।सभा को नरेन्द्र पटेल रामप्यारा मधुकर ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। राधा कृष्ण बाल गोपाल की झांकी कलश यात्रा निकाल कर चौंक चौराहे पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।राऊत नाचा सुवानृत्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। माताओं के लिए खेल का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में में श्रीमती काजल निषाद प्रथम व श्रीमती तामेश्ररी यादव दूसरे स्थान पर रही। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में श्रीमती तामेश्ररी यादव प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महेश्वर पटेल पूर्व उपसरपंच, लोकनाथ नायक मोहित यादव उपसरपंच दयालु राम यादव लाला नाग द्वारिका यादव अध्यक्ष यादव समाज,पवन साहू सरपंच घोंच शिवराम साहू गोवर्धन चन्दाकर रामदास मानिक पुरी बजरंग महाजन एवन वस्त्रकार बिसाहू बघेल राजाराम रात्रे मनराखन बघेल, ग्राम पंचायत के पंचगण, यादव समाज के सभी सदस्य गण महिला संगठन, युवा शक्ति, आबालवृद्ध एवं समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवान दास यादव व टीकाराम पटेल ने संयुक्त रूप से व आभार व्यक्त मोहित यादव ने किया।
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_17.html
August 17, 2025 at 12:01PM
via Blogger http://www.sanskar.live/2025/08/blog-post_70.html
August 17, 2025 at 12:01PM