तिरंगा यात्रा में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारी शमिल हुए
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /प्रधानमंत्री के आव्हान पर एवं छ.ग. शासन के निर्देश के परिपालन में हर घर तिरंगा कार्यकम अन्तर्गत जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा में आज दिनांक 13/08/2025 को श्रीमती उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, ब्रम्हानंद पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, पुरूषोत्तम धृतलहरे, दिनेश अग्रवाल, श्रीमती संजुकला भोई, श्रीमती शैलेन्द्री ध्रुव, श्रीमती पुन्नीबाई साहू जनपद सदस्य एवं श्री हरप्रसाद पटेल (अम्बू) विधायक प्रतिनिधी तथा श्री बजरंग सिंह वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा, श्री सी.पी. मनहर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा, श्री उमेश वर्मा थाना प्रभारी पिथौरा, की उपस्थिति में तिरंगा बाईक रैली जनपद पंचायत कार्यालय परिसर से निकाला गया। तिरंगा बाईक रैली जनपद पंचायत कार्यालय से बस स्टैण्ड, गौरव पथ होते हुए थानेश्वर मंदिर चौक से बार चौक होते हुए लहरौद ओवर ब्रिज पार करते हुए NH53 से होते हुये अंजलि स्कूल ओवर ब्रिज होते हुए थाना चौक से मुख्य मार्ग होते हुए वापस जनपद पंचायत पिथौरा कार्यालय में समाप्त हुआ। उक्त तिरंगा रौली कार्यकम में जनपद पंचायत पिथौरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, करारोपण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मरनेगा, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक ग्राम पंचायतों के सचिव तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और प्रधानमंत्री आवास के समन्वयक तथा बिहान शाखा के कर्मचारी बाईक रौली में उपस्थित रहें।