बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /दिनांक 05/07/2025 दिन शनिवार को आवश्यक बैठक फारेस्ट रेस्ट हाऊस में पंजीयन क्रमांक 4230 छ.ग.सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुन्द के जिलाध्यक्ष थानसिंग दीवान के अध्यक्षता में आहुत किया गया,जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा,प्रदेश संयुक्त सचिव मनोहर ठाकुर,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुश्री डाली ध्रुव विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित समाजजन द्वारा सामाजिक मुद्दों व समाज से संबंधित विषयों पर चिंतन-मनन किया गया।जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिलास्तरीय 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बागबाहरा में, 24 जून रानी दुर्गावती बलिदान दिवस महासमुन्द में,15 नवंबर बिरसामुंडा जंयती बसना में,10 दिसम्बर शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस पिथौरा में तथा 26 दिसम्बर आदिवासी महासम्मेलन वीरघाटी-सिंघोड़ा(सरायपाली) में, मनाये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को प्रत्येक वर्ष विश्व आदिवासी दिवस समारोह को मनाते हैं,परन्तु इस वर्ष 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार होने की वजह से अगस्त में ही कोई अन्य तिथि में बागबाहरा मंडी परिसर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने सभी आदिवासी समाज के विभिन्न जाति के समाज प्रमुखों व जिलाध्यक्षों से संपर्क कर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु निवेदन कर आमंत्रित किया जावेगा।बागबाहरा में विश्व आदिवासी समारोह की तैयारी व रुपरेखा के लिए आगामी बैठक 12 जुलाई 2025 को बागबाहरा में ही किया जावेगा।इस बैठक में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लेखराम दीवान,जिला सचिव विनोद दीवान, जिला कोषाध्यक्ष सहदेव ध्रुव,सलाहकार मनराखन ठाकुर,पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष गोलू रावल,बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष लोकेश दीवान,ब्लाक उपाध्यक्ष अंजोर ठाकुर,ब्लाक कोषाध्यक्ष राम कुमार ठाकुर,भूषण सिंह बरिहा,पार्षद सरिता दीवान, युवा प्रकोष्ठ बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार दीवान , हरीश दीवान ,सुकालू राम बरिहा,लव कुमार दीवान ,हरिहर दीवान ,लोकनाथ ध्रुव ,भूषण दीवान ,राजेश दीवान , यदुवेन्द्र कुमार ध्रुव ,नोहर बरिहा ,ओकेश्वर दीवान सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के देवतुल्य सगाजन उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी हरीश दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
via Blogger https://ift.tt/12k5GgS
July 05, 2025 at 09:42PM