अभनपुर संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू ने विद्यालय के अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों को हमेशा मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक हेमन्त कुमार साहू को उनके मार्गदर्शन में सत्र 2024-25 में चयनित नेशनल लेवल के साइंस एक्सहिबिशन राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी हरियाणा के लिए चयनित होने पर छात्राएँ भावना मार्कण्डे एवं गौरी सेन के साथ गाइड टीचर के रूप में सुमेख पटेल एवं हेमन्त कुमार साहू को सम्मानित किए ज्ञात होकि इसी सत्र में शिक्षक का चयन इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल गुवाहाटी आसाम के लिए भी हुआ था इसी प्रकार अब तक इनके मार्गदर्शन में कई बार नेशनल और अनेकों बार राज्यस्तरीय विज्ञान मॉडल ,प्रोजेक्ट में विद्यालय के बच्चें शामिल हुए है एवं विद्यालय समेत जिले का नाम रौशन किए है । प्रतिवर्ष इन्स्पायर अवार्ड मानक में भी विद्यालय के विद्यार्थियों का चयन होते आ रहा है इसके अलावा शिक्षक विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में भी जिले के साइंस टीम में शामिल होकर सक्रिय रूप से काम कर रहे है । आज विज्ञान के क्षेत्र में इनके स्कूल के बच्चे लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में इंस्पायर आवार्ड ,राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी,विज्ञान संगोष्ठी ,नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस ,पश्चिम भारत विज्ञान मेला में चयनित होकर शाला ही नहीं अपितु जिला एवं राज्य का नाम रोशन राष्ट्रीय स्तर पर कर रहें है शाला प्रवेशोंत्सव आयोजन पर उत्रसेन गहिरवारे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अभनपुर ,बलविन्दर गांधी उपाध्यक्ष ,एसएमडीसी के अध्यक्ष गोयल भट्ट,प्राचार्य नाज़िमा एज़ाज़ समेत समस्त पार्षद ,समस्त शिक्षक स्टाफ पीएम श्री अभनपुर उपस्थित रहे ।