नशा मुक्ति हेतु नेशनल नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर 14446 एवं मानस हेल्प लाईन नंबर 1933 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में किया गया प्रचार
नशा से दूर रहने करायी जा रही प्रतिज्ञा
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकार /जिला पुलिस द्वारा लगातार नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीपर बस्ती महासमुंद, ग्राम भोरिंग तुमगांव , राम जानकी मंदिर खैरझिटी तुमगांव,ग्राम लाखागढ़ पिथौरा,ग्राम टेका पिथौरा,ग्राम पाईकपारा बलौदा,वार्ड न.01 शंकर नगर बसना, ग्राम अरेकेल बसना , ग्राम बिरसिंगपाली बसना में नशामुक्ति,ग्राम खोखेपुर बलौदा, खेल मैदान मीना बाजार पिथौरा, बेलसोंडा फाटक के पास महासमुंद, साप्ताहिक बाजार भंवरपुर, ग्राम जोरातराई पटेवा , ग्राम नवागांव कला बुंदेली में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। आमजन को नशे के लत से दूर रहने एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया। नशा से होने वाले सामाजिक, आर्थिक , शारीरिक नुकसान से विषय में भी बताया गया।मादक पदार्थ की गोपनीय सूचना देने हेतु मानस हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर - 1933 एवं नशे की लत से मुक्ति हेतु राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर - 14446 के बारे में बताया गया।साथ ही ग्रामीणों से विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : - किसी भी अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें, यदि किसी परिचित के द्वारा फोन पर पैसे की मांग की जाती है तो स्वयं उस परिचित को दुबारा फोन लगाकर फोन नंबर की तस्दिक करें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यदि यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई या जज, बैंक ऑफिसर बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, किसी भी तरह के ऐसे ऑफर जिसमें पैसा दुगुना करने का लालच दिया जाता है उन पर विश्वास ना करें, आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 एवं थाना में शिकायत करने बताया गया ।
via Blogger https://ift.tt/RAZpmtn
July 19, 2025 at 07:56PM