इंदौर संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/रामकृष्ण मिशन इन्दौर द्वारा शासकीय विद्यालयों में स्वामी विवेकानन्द शिक्षा उन्नयन प्रकल्प के माध्यम से बहुत गरीब तथा पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को साधन संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा हैं । इसी तारतम्य में वर्तमान शिक्षा सत्र के प्रथम चरण में खरगोन जिले के बडवाह एवं भीकनगांव विकासखंड के 38 विद्यालयों के लगभग 2300 से अधिक विद्यार्थियों हेतु विषय अनुसार फेयर कॉपिया, 2-2 रफ कॉपिया, 1-1 पेन-पेन्सिल-रबर-शार्पनर-स्केल भेंट की गई तथा इन्ही में से 21 विद्यालयों के लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं पानी की बोतल भेंट की गई ।