एसडीओपी अजीत ओगरे ने श्रद्धालुओं के लिए बाईं ओर व्यवस्था करने दिए निर्देश
।निरीक्षण दल में बोल बम समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, संरक्षक ठाकुर अनंत सिंह वर्मा, संरक्षक लक्ष्मीकांत 'बबलू' सोनी, संरक्षक मनमीत 'रिक्की' छाबड़ा एवं प्रशासन की ओर से एसडीओपी अजीत ओगरे, पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा तथा पटेवा थाना टीम शामिल रही।
इस दौरान कसहीबहरा, झलप, चिरको और पटेवा में पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया और श्रद्धालुओं को सेवा देने वाले स्थानीय सेवा समूहों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सभी समूहों ने श्रद्धालुओं की सेवा में तत्परता और सहयोग का भरोसा दिलाया।
टोल प्रबंधन ने भी दिया सहयोग का भरोसा
यात्रा मार्ग के ढांक स्थित एनएचएआई टोल प्लाज़ा का भी दौरा किया गया, जहां टोल प्रबंधन अधिकारियों ने यात्रा के दौरान आवश्यक सहयोग एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसमें ट्रैफिक नियंत्रण, जल सेवा, प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं शामिल रहेंगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी अजीत ओगरे ने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए यात्रा मार्ग पर सेवा करने वाले सभी समूह सड़क की बाईं ओर व्यवस्था करें, ताकि आमजन का यातायात सुचारु रूप से चलता रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
व्यापक तैयारियों में जुटा प्रशासन
निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, सफाई व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण की स्थिति का भी बारीकी से जायजा लिया गया। समिति और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल, जल वितरण केंद्र एवं प्राथमिक चिकित्सा शिविर विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे हैं।
बोल बम समिति ने बताया कि इस वर्ष हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं समिति समन्वय के साथ व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अनुशासन और स्वच्छता का संदेश
प्रशासन एवं समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने, प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग का पालन करने, साफ-सफाई बनाए रखने, तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की है, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
via Blogger https://ift.tt/J0fD8ze
July 13, 2025 at 12:37PM