शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में पत्रकारों द्वारा किया गया इंटर्नशिप प्रमाण पत्र का वितरण - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जुलाई 25, 2025

शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में पत्रकारों द्वारा किया गया इंटर्नशिप प्रमाण पत्र का वितरण

 



बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर
/शासकीय खे.ल.कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में प्राचार्य डॉ.रश्मि मिंज के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के द्वारा इंटर्नशिप सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर रवि सेन अध्यक्ष प्रेस क्लब बागबाहरा मुख्य अतिथि एवं  देवेंद्र साहू वरिष्ठ पत्रकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रवि सेन ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय प्रेस की शुरुआत 1780 में  बंगाल गजट से शुरू हुई। भारत में शुरुआती प्रेस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।आजादी के बाद प्रेस लोकतंत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण तत्व रहा है।इसने जनता को सरकारी कार्यों एवं नीतियों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं चर्चा और बहस के मंच के रूप में कार्य कर रहे है,जिसमें नागरिकों को महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़ने का अवसर मिला है। आप सभी विद्यार्थियों का  एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए सहभागिता आवश्यक है। विशेष अतिथि  देवेंद्र साहू ने कहा कि  भ्रष्टाचार ,सामाजिक अन्याय और मानवाधिकार उल्लंघन का उजागर प्रेस करती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस एक प्रहरी के रूप में कार्य करती है,जो महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के ध्यान में लाती है और आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेरित करती है। अवगत हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एम ए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर में इंटर्नशिप का पाठ्यक्रम शामिल है जिसमें विद्यार्थी प्रेस क्लब बागबाहरा के अधीन रहकर 30 घंटे का पत्रकारिता प्रशिक्षण प्राप्त किए जिसमें प्रिंट मीडिया में  समाचार संकलन,साक्षात्कार,प्रेस विज्ञप्ति,सार्वजनिक दस्तावेज,प्रत्यक्ष निरीक्षण के माध्यम से समाचार लेखन शैलियों जैसे  समाचार रिपोर्ट, फीचर लेख, संपादकीय आदि तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग की तकनीक, लाइव कवरेज, कैमरा फेसिंग, बाइट लेने की प्रक्रिया,और सोशल मीडिया की भूमिका की गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का कार्य प्रेस क्लब बागबाहरा के अध्यक्ष रवि सेन, देवेंद्र साहू, महेश हरपाल वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गजानंद बुडेक सहायक प्राध्यापक वाणिज्य  एवं आभार प्रदर्शन डॉ.कृष्ण कुमार साहू विभागाध्यक्ष हिन्दी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विद्यार्थियों के साथ  बीरेंद्र सिंह ठाकुर सहायक प्राध्यापक राजनीति एवं डॉ.लक्ष्मण सिंह साहू (प्रमुख ग्रंथपाल) सहित एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र दिव्या साहू , रानी , नंदनी , प्रियंका , गुंजन , खिलेश्वरी , अंजली, कृष्ण कुमार देवांगन , देवकी दीवान , रूखमणि , रंजना साहू , आशीष कुमार , हेमपुष्पा , दिव्या साहू , शारदा कमार , दुर्गा सिंग , पूर्णिमा साहू  , दामिनी , लता एवं ओमेश्वरी सिंग उपस्थित रहे ।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer