गौरतलब है कि आज के विदाई एवं वेलकम समारोह का आयोजन वार्ड नंबर 21 के आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया।सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आज के मुख्यातिथि के रूप उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी समीर पाण्डेय से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आते जाते रहते हैं अलग-अलग जिला में ट्रांसफर होता रहता है लेकिन महासमुंद में मेरा कार्य का अनुभव बेहद सुखद रहा है और सभी का साथ और सहयोग प्राप्त हुआ है।
महिला बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त ग्रामीण परियोजना अधिकारी श्रीमती शकुंतला चक्रवर्ती से कहा कि महिला बाल विकास महिलाओं और बच्चों से संबंधित ही विभाग है और हम सभी का दायित्व बनता है कि इनकी अच्छे से देखरेख करें और कुपोषण को दूर भगाए।
कार्यक्रम में उपस्थित शहरी परियोजना अधिकारी शैल नाविक,श्रीमती कुंती यादव रितु सिंह दीपमाला तारक अपसरी कुरैशी, नए जिला परियोजना अधिकारी टिकेंद्र जटवार ने भी उपस्थित सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा रात्रे ने किया।
कार्यक्रम में हेमलता मधुकर सुलेखा शर्मा अहिल्या मरकाम पुष्पा साहू अंजू चंद्राकर रूपा भारती अंजू प्रजापति रेणुका निषाद सुनीता चौधरी अन्नपूर्णा चन्द्राकार शैल साहू अहिल्या मरकाम शकुन यादव सीमा बांधे धनमती बघेल अंजुला चौरसिया जानकी आर्य कोमिन जुल्फे पूर्णिमा ठाकुर विमला सोनी लल्ली आर्य हिना टंडवी सुशीला जानकी आर्य बघेल सायरा कुरैशी आभा साहू हेमलता निषाद योजना यादव स्वीकृति यादव हेमलता निषाद रागिनी चंद्राकर पूनम चंद्राकर रागनी चंद्राकर सायरा कुरैशी अंजली शर्मा रंभा जगत सुशीला बघेल छाया हिरवानी हाजरा खान योजना यादव उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन शहरी ग्रामीण परियोजना अधिकारी श्रीमती शैली नाविक ने किया।