शिव भक्ति से सेवा तक: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्राम अंशुला में सुनी जन समस्याएं,कहा-ग्राम की समृद्धि है मेरी प्राथमिकता - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जुलाई 21, 2025

शिव भक्ति से सेवा तक: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्राम अंशुला में सुनी जन समस्याएं,कहा-ग्राम की समृद्धि है मेरी प्राथमिकता

श्रावण सोमवार पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने की शिव आराधना, ग्राम चौपाल लगाकर सुनीं जनसमस्याएं-समाधान का दिया भरोसा


गांव में योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना ही सरकार की प्राथमिकता : विधायक डॉ संपत अग्रवाल


ग्राम अंशुला में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने साय सरकार की योजनाओं की दी जानकारी,कहा-अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी हर सुविधा






बसना संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर/ बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंशुला में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को एक भावनात्मक और जनसंपर्क से जुड़ी ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने इस पवित्र अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। पूजा के पश्चात ग्रामवासियों से सीधे संवाद के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे गांव ने गर्मजोशी से विधायक डॉ संपत अग्रवाल का स्वागत किया।

विधायक डॉ अग्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत शिव वंदना से करते हुए कहा कि श्रावण मास का हर सोमवार हमें सेवा और साधना की प्रेरणा देता है। मैंने आज भगवान भोलेनाथ से पूरे प्रदेश और गांव के लोगों की सुख-शांति की प्रार्थना की है। साथ ही, विकास की इस यात्रा में जनसंवाद ही मेरा संबल है।

उन्होंने ग्रामवासियों से सौजन्य भेंट की और व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं को सुना। चौपाल की सभा में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम अंशुला की समृद्धि मेरी प्राथमिकता है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा साय सरकार की नीति स्पष्ट है कि हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह सिर्फ वादा नहीं, हमारा कर्तव्य है। मेरी प्रतिबद्धता है कि गांव के हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध हों।

उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय योजना, जन धन योजना, पेंशन योजना,महतारी वंदन योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि अब इन्हें और अधिक प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाएगा।

चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याएं संबंधी मुद्दों को विधायक डॉ अग्रवाल के समक्ष रखा । जिस पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने हर समस्या पर ध्यान देते हुए कहा कि आपके सहयोग और विश्वास के साथ, हर समस्या का समाधान संभव है। मैं स्वयं इन विषयों की निगरानी करूँगा।

ग्राम चौपाल में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी उपस्थित रहे और जनप्रतिनिधि से खुलकर संवाद किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, रेमडा सरपंच प्रतिनिधि सोहन पटेल,अंशुला सरपंच सुधारु पालेश्वर,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer