भाजपा सरकार खल्लारी के विकास के लिए प्रतिबद्ध अलका चंद्राकर
करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत
बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /अलका चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एवं विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा की सरकार खल्लारी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है विष्णु का सुशासन मोदी की गारंटी के तहत सभी वर्गों के लिए गांव गरीब किसान मजदूर युवा महिला व्यापारी सबके हित की चिंता करती है भाजपा का मूल मंत्र अंत्योदय एवं सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास को साथ लेकर चलती है आज खल्लारी विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी के सरकार में स्वीकृत हुआ है एम के बाहरा छूहिया अरंड में हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु 75.23 लाख प्रत्येक हेतु तेंदुकोना में महाविद्यालय भवन हेतु 456 लाख रुपया कस्तूरबा आवासीय छात्रावास एवं खेल मैदान हेतु 300 लख रुपए ओपन स्टेडियम निर्माण हेतु 137 लख रुपए पीएम उषा स्मार्ट कॉलेज हेतु 265.61 लाख रुपए छुहीया। फिरंगी मार्ग सड़क पुल पुलिया निर्माण हेतु 670 लख रुपए है परसूली बनियातौरा मार्ग हेतु 281 लख रुपए स्वीकृत हुए हैं जिनमें निविदा प्रक्रिया जारी है एवं शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिसमें से छु हिया फिरंगी मार्ग ओपन स्टेडियम कार्य प्रारंभ है आने वाले समय में शीघ्र अन्य बहु प्रतीक्षित मार्ग बिहाझर गाजर रेवा मार्ग तेलीबांधा से पडकीपाली मार्ग डूमरपाली से घुंचा पाली मार्ग कमरौद चरोदा मार्ग बेलर मोहदी मार्ग भी स्वीकृत होने के कगार पर है अलका चंद्राकर ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है खल्लारी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी उन्होंने यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी विजय शर्मा जी वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
via Blogger https://ift.tt/0sFLhZq
July 06, 2025 at 06:09PM