सर्वप्रथम विज्ञान केंद्र जाकर वहां के वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित चित्रों और उपकरणों का विस्तृत अवलोकन किए तथा बगीचे में कुछ देर समय व्यतीत किए। भोजन के पश्चात बच्चों को नया रायपुर स्थित आदिवासी संग्रहालय ले गए जहां बस्तर के आदिवासियों की जीवन संस्कृति को विस्तार पूर्वक और मनोरंजक ढंग से समझने का मौका मिला।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एम डी प्रधान और हिंदी माध्यम स्कूल के प्रभारी श्री बी के बघेल ने बताया कि विद्यालय के 260 बच्चे अपने शिक्षकों के नेतृत्व में खुशनुमा माहौल में वैज्ञानिक तथ्यों और आदिवासी जीवन परंपरा को समझे तथा अपनी डायरी में नोट करते गए। इस भ्रमण के माध्यम से बच्चों को विज्ञान की बारीकियों को समझने में भी आसानी हुई।
स्कूली बच्चों के इस शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व वरिष्ठ व्याख्याता श्री एम के भोई, श्री एम के साहू, श्री जी एस प्रधान , श्री आर के होता , श्रीमती एस चंद्राकर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने किया। उक्त जानकारी व्याख्याता भानु प्रताप पटेल ने दी।
via Blogger https://ift.tt/k10tBu3
July 07, 2025 at 12:54PM