ग्राम सरकड़ा में नागरिक अभिनंदन समारोह, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास को लेकर दिए महत्वपूर्ण आश्वासन
बसना विधायक का नागरिक अभिनंदन: डॉ. संपत अग्रवाल ने दिया विकास का आश्वासन
ग्राम सरकड़ा में नागरिकों ने किया विधायक संपत अग्रवाल का सम्मान, क्षेत्रीय विकास पर जोर
नागरिक अभिनंदन समारोह: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बसना क्षेत्र में विकास को नई दिशा देने का किया संकल्प
विधायक संपत अग्रवाल का सरकड़ा में गर्मजोशी से स्वागत, जनसमस्याओं के समाधान का वादा
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ बसना विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम सरकड़ा में नागरिक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक का गर्मजोशी से ग़जमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए वह क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करेंगे।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि विकास का अर्थ केवल बुनियादी ढांचे का विस्तार नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे बसना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को आदर्श एवं स्मार्ट ग्राम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह लक्ष्य जनता के सहयोग एवं विश्वास से ही संभव होगा।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्राम सरकड़ा के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉप किए छात्र और छात्राओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साथ की विद्यार्थियों को लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम सरकड़ा में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बच्चों की कला और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृति और कला के संरक्षण से समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों की हौसलाअफ़ज़ाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को रखा, जिन पर विधायक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक के नेतृत्व की प्रशंसा की और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।
कार्यक्रम के अंत में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को सम्मानित किया गया, और उनके प्रयासों को लेकर नागरिकों ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। इस आयोजन ने क्षेत्र में सामाजिक एकता और विकास की भावना को और अधिक सशक्त किया।
इस अवसर पर महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगराबाई पटेल,जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरें, नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देवेश निषाद, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिन्हा,महासमुंद सरपंच संघ पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम सिन्हा, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल,नगर पंचायत बसना पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल,सरकड़ा सरपंच प्रियंका सिन्हा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
via Blogger https://ift.tt/j4LzlAP
May 14, 2025 at 11:00PM
via Blogger https://ift.tt/EJSsOgC
May 14, 2025 at 11:00PM