पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर /समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन बारह मई शायं से चौदह मई शायं तक आयोजित किया गया है। इस आयोजन में महासमुंद जिले के कुछ प्रमुख मानस परिवार को आमंत्रित किया गया है।इस आयोजन में श्री राधाकृष्ण मानस परिवार गड़बेड़ा , पार्वती मीना मानस परिवार गड़बेड़ा, रघुकुल मानस परिवार पोटापारा, गोपेश्वर बाल सखा मानस परिवार बिहाझर,जय अम्बे मानस परिवार लिलेशर,आंचल मानस परिवार रिकोकला, दूर्गा मानस परिवार ठूमसा, प्रज्ञा मानस परिवार सराईपाली,श्री रामकृष्ण मानस परिवार महासमुंद ,लीना मानस परिवार पटपरपाली ,दिव्य ज्योति मानस परिवार नौगड़ी बसना,जय कपीस मानस परिवार आमाकोनी के द्वारा मानस गान किया जाना है। ज्ञात हो ऐसा कार्यक्रम विगत दो दशक के बाद होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गड़बेड़ा के मानस गान प्रेमी, भक्त जन कार्यकर्ता गण व समस्त ग्रामवासी विशेष रूप से तैयारी में लगे हुए हैं।
via Blogger https://ift.tt/5ucEKHY
May 09, 2025 at 01:59PM