शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव में कक्षा पाँचवीं के छात्रों को विदाई दी गयी - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

मार्च 17, 2025

शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव में कक्षा पाँचवीं के छात्रों को विदाई दी गयी

शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव में कक्षा पाँचवीं के छात्रों को विदाई दी गयी

 


पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/ शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव, विकास खण्ड पिथौरा, जिला महासमुंद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बारीक सरपंच ग्राम पंचायत मोहगांव थे, और अध्यक्षता श्री जगदीश कुमार संकुल प्राचार्य मोहगांव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हेमन्त पटेल उप सरपंच, मोहन साहू पंच, यशवंत बारीक पंच श्रीमती यमुना प्रधान प्रधान पाठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कंचनपुर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई एवं बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शाला परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और गुलदस्ता भेंट कर किया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक श्री भोजराज प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष कक्षा पाँचवीं में 66 बच्चे अध्ययनरत हैं। इनमें से 4 बच्चे ग्राम मोहगांव के हैं और 62 बच्चे आसपास के अनेक गांव से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं। इस वर्ष 63 बच्चों ने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दी है। उम्मीद है इस बार नवोदय विद्यालय के साथ ही पाँचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी उत्कृष्ट होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय बारीक ने अपने संबोधन में ग्राम पंचायत की ओर से शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन देकर , शाला प्रांगण में स्ट्रीट लाइट तत्काल लगाने की घोषणा की एवं बच्चों को आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी। संकुल प्राचार्य श्री जगदीश कुमार और पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री रविलाल प्रधान के द्वारा भी बच्चों को आगामी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। विद्यालय की मेधावी छात्रा कु. वर्षा साव ने कहा कि यहाँ पर पढ़ाई के साथ जीवन जीने की कला भी भी सिखाई जाती है। प्रधान सर के मार्गदर्शन में अच्छी पढ़ाई, खेल-कूद, योग प्राणायाम, बच्चों का स्वास्थ्य, संस्कार सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। आदर्श पण्डा, काव्यांश साहू, मयंक नायक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस विद्यालय में पढ़ाई का स्तर, अनुशासन, बाल उद्यान, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता , प्रधान सर और पण्डा सर के मार्गदर्शन को रेखांकित किया। बच्चों ने कहा कि इस उत्कृष्ट विद्यालय को छोड़कर जाने का हमें दुःख है। हम जहाँ भी आगे पढ़ाई करें हम इस विद्यालय को भूल नहीं पाएंगे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाओं सहित कलम भेंट की गई। इस अवसर पर सरपंच विजय बारीक जी के द्वारा बच्चों के लिए स्वल्पाहार एवं मिष्ठान्न की व्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रधान पाठक भोजराज प्रधान जी के द्वारा विद्यालय की ओर से चाट गुपचुप एवं उपहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री गौरीशंकर पण्डा जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेखा प्रधान, श्रीमती कविता बढ़ाई एवं कु. अंकिता साहू, हेमन्त कुमार कर, नवीन बुडेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







via Blogger https://ift.tt/R0EzA1B
March 17, 2025 at 04:28PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer