बेलसोंडा में नवनिर्मित जैतखाम का लोकार्पण एवं सामाजिक पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ग्राम पंचायत बेलसोंडा में सतनामी समाज द्वारा नवनिर्मित जोड़ा जैतखाम की लोकार्पण फाल्गुन माह के साते तिथि में गिरौदपुरी मेला के अवसर पर साधु संतो व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सामाजिक पदाधिकारी व पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पुजा अर्चना कर श्वेत झंडा चढ़ाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलौदा बाजार आगजनी कांड के आरोप में जेल जाने वाले महासमुंद जिला से निर्दोष जेल यात्री दिनेश बंजारे , विजय बंजारे,भरत गेंड्रे, सोमनाथ टोंडेकर, हीरा जोगी, नेतराम जांगड़े का सम्मान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश बंजारे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने जैतखाम के नियमित रखरखाव व आरती मंगल करने समाज से अपील करते हुए कहा कि जैतखाम कोई साधारण खाम नहीं है यह गुरु घासीदास बाबा जी के सात सिद्धांत 42 वाणी की स्मरण कराने के साथ ही मानव कल्याण हेतु समानता का संदेश देती है। इसलिए प्रति सोमवार को सामुहिक आरती कर सतनाम संस्कृति पर अडिग रहने को कहा।जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने कहा कि जैतखाम की स्थापना निर्विवाद जगह में सबकी सहमति से हो तथा व्यक्तिगत तौर पर विवादित जगहों पर गढाया जाना समाज का अपमान है। अभी महाकोनी गिरौदपुरी के जैतखाम को असामाजिक व्यक्तियों द्वारा काटे जाने से उपजे विवाद के कारण बलौदा बाजार में समाज एक बड़ी षडयंत्र का शिकार हुए हैं। और 187 सामाजिक लोग नौ माह तक जेल में रहना पड़ा। वहीं कम उम्र में समाज के लिए जेल जाने वाले भरत गेंड्रे बिरकोनी ने समाज को गुरु घासीदास बाबा जी के राह में चलने व संगठित रहने की निवेदन किया।
महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर व सरपंच श्रीमती ढीवर ने अपनी जीत को गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद बताया और सामाजिक सद्भावना के लिए कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख राकेश जांगड़े, मनीष, साधु छन्नू लाल देशलहरा,चमन चतुर्वेदी, सुंदर बंजारे, सिलयारी बाहरा धाम के पुजारी बाबा व गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।