पिथौरा में ब्लॉक स्तरीय पर स्काउट गाइड द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

फ़रवरी 22, 2025

पिथौरा में ब्लॉक स्तरीय पर स्काउट गाइड द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ

 सर्व धर्म प्रार्थना सभा में ब्लॉक के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए




पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/भारत स्काउट्स /गाइडस के सस्थापक लार्ड राबार्ट स्टीफेंसन स्मीथ वेडेन पावेल व उनकी पत्नी ओलेव सेंट क्लियर सोम्स का जन्मदिन के अवसर पर  रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द में ब्लाक स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया  l इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल  स्थानीय संघ अध्यक्ष स्काउट गाइड अध्यक्षता के. के. ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी,विशिष्ट अतिथि  देवकुमारी चौधरी,  मनमीत कौर सलूजा,  उपाध्यक्ष द्वय स्थानीय संघ,फुलेश्वरी साहू, तेजकुमारी नायक जिला आजीवन सदस्य, सुरेखा अवस्थी  प्राचार्या रॉयल स्कूल , मोहम्मद सिराज सर सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा वेडेन पावेल  के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर व केक काट कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया  गया lमुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल ने अपने उदबोधन में  कहा की सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन पर भाई चारा व  ईश्वर के प्रति आस्था का सन्देश देता है l अध्यक्षता कर रहें के. के.ठाकुर ने इस आयोजन पर धन्यवाद  देते कहा की स्काउट/ गाइड से ही अनुशासन व आदर्श नागरिक बनने की सीख मिलता है l संस्था के प्राचार्या सुरेखा अवस्थी जी ने बच्चों को अनुशासन में रहकर  अपने से प्रेम, बडो का आदर व देश प्रेम की भावना का संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l



इस कार्यक्रम में रॉयल किड्स स्कूल, शा.पूर्व माध्यमिक शाला जंघोरा, अंजलि विद्यालय, कस्तूरबा गांघी, कन्या शाला, शा. नोहर ठाकुर हायर सेकंडरी स्कूल छिबर्रा,  शा.पूर्व माध्यमिक शाला खुटेरी, शा.हायर सेकंडरी स्कूल भूरकोनी  से सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे l

इस कार्यक्रम को सफल बनने में संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त, रामकुमार नायक पूर्व सचिव स्थानीय सघ, झनेश साहू सचिव स्थानीय संघ,राजीव तिवारी  जिला सहसचिव, दिलीप कुमार निषाद ब्लाक मिडिया प्रभारी, कमलेश दीवान,रेखराज पटेल,नरसिंग पटेल, पुष्पराज, विकास ठाकुर, सुकांति नायक, भवानी कर, व समस्त स्टॉफ रॉयल किड्स स्कूल उपस्थित थे l

कार्यक्रम के संचालन  झनेश कुमार साहू सचिव स्थानीय संघ ने की व आभार प्रदर्शन कु. उपासाना निषाद ने की l



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer