ओवरब्रिज,लिंक एक्सप्रेस स्टॉपेज सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रेलवे संघर्ष समिति ने जीएम को सौंपा ज्ञापन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

जनवरी 21, 2025

ओवरब्रिज,लिंक एक्सप्रेस स्टॉपेज सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रेलवे संघर्ष समिति ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

 रेलवे सांसद प्रतिनिधि नितिन जैन ने रेलवे में हो रहे गुणवत्ताहीन निर्माण और विकास कार्यों से अधिकारियों को कराया अवगत



बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर जोन से विकास के कार्यों का जायजा लेने के लिए कोमाखान रेलवे स्टेशन आए रेलवे महाप्रबंधक परमेश्वर फूंकवाल से मुलाकात करके रेलवे संघर्ष समिति कोमाखान के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन कोमाखान के महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस भेंट मुलाकात में विस्तार से समिति के सदस्य और रेलवे अधिकारियों के मध्य हर बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवं प्रवास पर आए अधिकारियों ने सभी मांगों को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

रेलवे संघर्ष समिति कोमाखान ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज,कोरबा विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस के स्टॉपेज,प्लेटफॉर्म न.1 एवं 2 पर टिन शेड युक्त बैठक व्यवस्था,रेल यात्री एवं मालधक्के में कार्यरत श्रमिकों के लिए प्रतीक्षालय एवं शुद्ध पेयजल,घुमावदार रेलवे क्रॉसिंग पर खराब सड़कों को ठीक कर स्ट्रीट लाइट,प्रवेश द्वार पर सौंदर्ययुक्त गार्डन,मालधक्के के खराब सड़कों को सुधारकर मजबूत सड़क बनाने,कोच डिस्प्ले बोर्ड,दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाजनक मार्ग आदि मांगों को प्रमुखता से रखा।

महासमुंद लोकसभा के सांसद रूपकुमारी चौधरी के रेलवे प्रतिनिधि एवं संघर्ष समिति के प्रमुख नितिन जैन ने रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रेलवे विभाग में निर्माण कार्यों में  ढेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा लापरवाही एवं मनमानी पूर्वक किए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यों से अवगत कराया और निर्माण कार्यों की जांच कर लापरवाही कर रहे ढेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।

रेलवे अधिकारियों से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य नितिन जैन,अक्षत अग्रवाल,अभय जैन,विजय शर्मा,डॉ.अरुण शुक्ला,गोलू जैन,शशांक श्रीवास,नवल गायकवाड,पंकज जैन,समीर खान,खेमदास मानिकपुरी,सूरज खरे,भूषण सिन्हा,मनोज चौधरी,चंद्रिका यादव,मूलचंद साहू,भूपेंद्र देवांगन आदि उपस्थित थे।



Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer