पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आंगनबाड़ी पिथौरा सेक्टर के केंद्र लखागढ़ एक और दो में पर्यवेक्षक सुश्री मीना लाल के मार्गदर्शन में महतारी वंदन का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लाखागढ़ आंगनबाड़ी के दोनों केंद्रों में माताओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया था।इस आयोजन में पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी प्रथम स्थान श्रीमती प्रेमा श्रीवास द्वितीय स्थान डीलेश्वर साहू एवं तृतीय स्थान श्रीमती ज्योति जोशी पुरस्कार प्राप्त किया महतारी वंदन के लाभांवित हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी तथा खाता खुलवाने को भी कहा गया इस कार्यक्रम के पश्चात महतारी वंदन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके महतारी वंदन के राशि से बहुत सहयोग हो जाता है किसी ने कहा की दवाई का खर्च इसमें हो जाता है किसी को मांगने की नौबत नहीं आती किसी ने कहा कि राशि जमा करके अपने बच्चों की शादी करने की योजना है इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए ग्राम पंचायत लाखागढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमद् लक्ष्मी श्रीवास्तव एवं सहायिका तीजमत बंजारे एवं मुनिया बाघ और राही बाई यादव द्वारा संपन्न हुआ है इस कार्यक्रम में ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।