पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर/छत्तीसगढ़.सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में आयोजन किया गया इसी क्रम में सोंनासिल्ली सेक्टर के ग्राम दुरुगपाली के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में कुर्सी दौड़,मटका फोड़ और फुगड़ी खेल का आयोजन किया गया | जिसमें महिलाओं ने सहर्ष खुश होकर विभिन्न खेलो में भाग लिया कार्यक्रम में श्रीमती पिंकी कोशले सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थी विभिन्न खेल में विजेता प्रतिभागी एवं महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वनमाला ध्रुव द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही
उपस्थित माताओ को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने एवं 0 से 6 वर्ष में बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद किया साथ ही सभी महिलाओं ने विभिन्न योजना के बारे जाना और समझा कार्यक्रम में रजनी बरिहा, तारामती बरिहा,कल्पना प्रधान, लक्ष्मीबाई,कौशिल्या,हारा बाई,सविता भोई,बसंती, रायमोती, दुसिला खम्हारी,राजकुमारी,बूंदाबाई विशाखा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे |