पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स कमीशन के विशेष सदस्य के रूप में हेमन्त खुटे व अब्दुल शमीम को मनोनित किया गया है।
यह मनोनयन चेस इन स्कूल्स कमीशन के चेयरमैन शिवा प्रसाद (तेलंगाना) ने किया है ।
जिला शतरंज संघ महासमुंद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया चेस फेडरेशन का मकसद शतरंज को विद्यालयों में बढ़ावा देना तथा शतरंज की बुनियादी जानकारी प्राथमिक -मिडिल स्तर से ही स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराना है ताकि आगे चलकर बच्चे शतरंज के माहिर खिलाड़ी बन सके। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में शतरंज खेल को बढ़ावा देने से जहां शतरंज के अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे वही पढ़ाई में भी शतरंज फायदेमंद साबित होगा क्योंकि शतरंज दिमागी खेल है। इसे खेलने से एकाग्रता बढ़ती है और ब्रेन का एक्सरसाइज होता है। इसके नियमित अभ्यास से बच्चों का आई क्यू लेवल बढ़ेगा , बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने के साथ - साथ सोचने की क्षमता भी विकसित होगी।
ज्ञात हो कि हेमंत खुटे अब तक 3500 से अधिक स्कूली बच्चों को निशुल्क शतरंज सीखा चुके है। इनके द्वारा स्कूली बच्चों के लिए शतरंज की एक दिग्दर्शिका भी तैयार की गई है जोकि जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। इन्होंने चेस इन स्कूल्स के तहत लयबद्ध धुनों के साथ शतरंज गीत का ऑडियो व एनीमेशन भी बनाया है जिसे छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका कंचन जोशी ने अपनी मधुर आवाज दी है। 5 मिनट के इस गीत में शतरंज की चालों व उसकी मारक क्षमता को बखूबी समझाया गया है । बच्चे गाने के जरिए भी शतरंज की दांव - पेंच को भली -भांति समझ सकेंगे।
हेमंत व शमीम के मनोनयन पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, प्रदेश महासचिव विनोद राठी, उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल सहित प्रदेश एवं जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
via Blogger https://ift.tt/HxUerXo
December 30, 2024 at 06:43AM