महासमुन्द संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी है। आज श्री उमेश कुमार साहू एसडीएम बागबाहरा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बागबाहरा अनुभाग के तहसील कोमाखान के ग्राम भिलाईदादर में सिन्हा किराना स्टोर्स में 1120 कट्टा अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया गया। इस कार्यवाही में मंडी सचिव श्री कुशल राम धु्रव, मंडी इंस्पेक्टर श्री, हल्का पटवारी श्रीमती पूजा साहू शामिल थे। वहीं इस अभियान में ही अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान में ग्राम टेमरी श्री साहू एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश साहू के नेतृत्व में 170 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई, जिसमें हल्का पटवारी श्री टोप सिंह धु्रव, श्री नंद कुमार सिदार मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहे। अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान के ग्राम बोईरगांव में हल्का पटवारी श्री क्रांति कुमार यादव द्वारा 300 कट्टा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Post Top Ad



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)


.jpeg)

नवंबर 21, 2024
Home
बागबाहरा#
बागबाहरा अनुभाग में एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में एक ही दिन में 1590 कट्टा धान की जब्ती
बागबाहरा अनुभाग में एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में एक ही दिन में 1590 कट्टा धान की जब्ती
Tags
# बागबाहरा#

About sanskar.live
ऑफिस एड्रेस
संस्कार न्यूज़ वेब पोर्टल चैनल
गौरव चंद्राकर रिपोर्टर
Email- gauravchandrakar555@gmail.com
Mo 9993257295
Addres pithora छत्तीसगढ़.
बागबाहरा#
लेबल:
बागबाहरा#
Post Top Ad

.jpeg)