विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर सगढ़ महासमुंद जिले के पिथौरा निवासी यूके दास व्याख्याता कार्यालय आदिवासी विकास महासमुंद में पदस्थ सेवनिवृति होने के पूर्व जन्मदिन के अवसर पर पिथौरा नगर के गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दे शिक्षक यूके दास शासकीय सेवा मे प्रारम्भ से विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/ आश्रमो मे रहने वाले अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जन जाति वर्ग के बच्चों की सेवा अधीक्षक के रूप मे एवं मंडल संयोजक पद मे रहकर उक्त वर्ग के बच्चो के उत्थान का कार्य किया। आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये। वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। आज इनका संस्था से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। कार्यक्रम में उपस्थित सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। इस आयोजन में क्षेत्र के शिक्षक गणमान्य नागरिक द्वारा सवानिवृत्त होने के पूर्व शिक्षक यूके दास को माला पहना कर शाल भेंट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। इस मौके पर उनके परिवारजन सहित कई शिक्षक, गणमान्य नागरिक छात्र छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार पत्रकार संतोष गुप्ता द्वारा किया गया।
via Blogger https://ift.tt/qp0z4T3
October 17, 2024 at 06:39AM