पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /भारत सरकार वित्त मंत्रालय ने देश की महिलाओं ,बच्चियों और किशोरियों के लिए दो वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र महिला सम्मान बचत का शुभारंभ किया है यह बचत पत्र सिर्फ महिला वर्ग के लिए ही है और परिपक्वता अवधि 2 वर्ष का है हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे 6 माह बाद 5,5% ब्याज की दर से नी क़लवाया जा सकता है 2 वर्ष बचत पत्र में ₹दो लाख तक का ही जमा करने की सुविधा दी गई है जमा 2 लाख से अधिक नहीं किया जा सकता यह योजना देश भर के 1,59,000 शहरी एवं ग्रामीण डाक घरों में उपलब्ध है इस पर सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 7.5% प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा, दो लाख रू के जमा पर 2 वर्ष पर 32 हजार रू, ब्याज मिलेगा महासमुंद उपसंभाग के उप संभागीय डाक निरीक्षक श्री सुरेंद्र साहू ने बताया कि यह महिलाओं को स्वालंबन बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है वैसे भी भारतीय डाक विभाग देशभर के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जन्म से लेकर अंतिम समय तक के लिए सभी तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है जिसमें ग्रामीण डाक जीवन बीमा ,(ग्रामीण निवासियों के लिए) डाक जीवन बीमा (कर्मचारियों एवं प्राइवेट विभाग के कर्मचारियों चुनिंदा इंजीनियरिंग डिप्लोमा छात्र-छात्राओं के लिए) साथ ही 1,2,3 एवं 5 वर्ष तक के लिये टाइम डिपॉज़िट,60 वर्ष के ऊपर की नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन खाता बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाता ,इनकम टैक्स बचत के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र ,एवं 10 वर्ष तक के अवधि के लिए जमा पर किसान विकास पत्र जिसमें राशि डबल होती है वही रोजाना जमा निकासी के लिए बचत खाता का संचालन भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लिए देशभर के सभी डाकघरों में किया जा रहा है उन्होंने महिलाओं युवाओं बुजुर्गों से अपील किया है कि सभी तरह के योजना में बचत की भावना को लेकर अपनी राशि का निवेश डाकघरों के माध्यम से करें और अपने अगले भविष्य को सुरक्षित रखें
महिलाएं निवेश करें डाकघर की अन्य योजनाएं भी लाभकारी