दुर्ग संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /इंस्पायर आवर्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सत्र 2021-22 का आयोजन छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में 18 से 19 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन एवं राज्य नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय आशुतोष चावरे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।
मॉडल का होगा प्रदर्शन
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित कुल 3552 प्रतिभागियों में से कुल 241 चयनित प्रतिभागियों द्वारा तैयार मॉडल/प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभागों समेत अति संवेदनशील क्षेत्र बस्तर संभाग के जिला दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर से भी प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे हैं ।