मेरिट में आए 125 छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया
पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की मेधा सूची में जगह बनाने वाले 125 छात्र-छात्राओं ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से सैर की वही महासमुंद जिला पिथौरा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में शीर्ष दस में जगह हासिल करने वाली छात्रा कुमारी पूजा सिन्हा ,पिता भेख लाल सिन्हा ने भरी हेलीकॉप्टर की उड़ान उन्होंने बताया मैंने सिर्फ सपना ही देखा था कि हेलीकॉप्टर में बैठूंगी, लेकिन आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं बहुत खुश हूं।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप राज्य में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, “छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में 10वीं और 12वीं की मेधा सूची में स्थान बनाने वाले 125 छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र-छात्राएं शामिल थे।
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 के आयोजन में सात सीट वाले हेलीकॉप्टर में एक बार में सात विद्यार्थियों को सैर कराई गई। छात्र-छात्राओं ने रायपुर और नवा रायपुर क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरी।
उक्त उपलब्धि के लिए गड़बेड़ा विद्यालय के प्राचार्य एमके दास, रमेश प्रजापति व्याख्याता ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष लालाराम नाग, सांसद प्रतिनिधि गौरव चंद्राकर, सरपंच रतनलाल ध्रुव ,उपसरपंच महेश्वर पटेल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक समिति के पदाधिकारी ग्राम वासियों ने पूजा को बधाई प्रेषित की है
देखें वीडियो