संस्कार न्यूज़ डेस्क :- कोविड के बीच हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे मेजा विधानसभा पर्यवेक्षक एवं महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल जी भरतगंज मे रोड शो एवं वोटरों के घर-घर पहुंच मेजा विधानसभा कांग्रेस प्रत्यासी शालिनी द्विवेदी तिवारी जी के पक्ष मे प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी की जन कल्याण कारी घोषणाओं को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं। आज मेजा विधानसभा पर्यवेक्षक उषा पटेल जी ने एक नुक्कड़ जनसभा में कहा कि भाजपा की सरकार में रोजगार छिन गए हैं, महंगाई चरम पर है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस का मुद्दा आम जनता का मुद्दा है। किसानों के उपज का सही दाम, बेरोजगारों के हाथों में काम और महिलाओं को सम्मान मिले इसके लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। भाजपा के पास धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता के अलावा कोई मुद्दा है ही नहीं। मेजा विधानसभा पर्यवेक्षक एवं महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल जी के साथ साथ छ ग मजदूर कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष राजा बग्गा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहिल्ला, बसना आईटी सेल अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, तिलनजन नायक , समाजसेविका लता चौधरी मेमरा सरपंच निर्मल यादव, अश्वनी प्रधान शामिल रहे।