पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर 201 महिला बहनों को उज्जवला गैस वितरित अलका चंद्राकर बागबाहरा
गौरव चंद्राकर संस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट
बागबाहरा संस्कार न्यूज़/ एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि दीनदयाल जी हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत हैं उनके बताए मार्ग पर हम सभी चलकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा कर सकते हैं दीनदयाल जी हमेशा राष्ट्र राष्ट्रवाद समाज के उत्थान हेतु चिंतित रहते थे उनका एक ही व्रत सपना था कि राजनीति उनके लिए साधन है साध्य नहीं यह एक मार्ग था मंजिल नहीं भविष्य के निर्माण के लिए वह भारत को समृद्धशाली आधुनिक राष्ट्र बनाने की कल्पना लेकर चले थे उन्हें पद की इच्छा कभी नहीं रही बड़ी मुश्किल से उन्होंनेजनसंघ अध्यक्ष का पद ग्रहण किया दीनदयाल जी का जीवन का एक-एक क्षण प्रेरणास्पद था उनके बताए मार्ग पर चलकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखते प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना शुरू की जो विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक है इस अवसर पर खल्लारी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के 201 महिला बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस प्रधानमंत्री अन्न योजना तहत थैला वितरण किया गया कार्यक्रम को मोनिका साहू जिला उपाध्यक्ष प्रेम साहू पिलेश्वरपटेल जसराज चंद्राकर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर आबिद कुरैशी संजय मालवे भोज नाथ देवांगन सत्तू तांडी हरमीत बग्गा तुलसी यादव दुर्गाशंकर दुबे प्रकाश पटेल हरीश जगत आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दुबे लाल साहू किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने किया