बागबाहरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर*/डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम मुनगासेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर इस अवसर पर डॉक्टर के टीम द्वारा शुगर ब्लड प्रेशर का भी जांच निशुल्क किया जाएगा कार्यक्रम आयोजक अलका चंद्राकर ने बताया कि अब तक 40 लोगों ने अपना पंजीयन करवाए है उन्होंने कहा की बलिदान दिवस के इस अवसर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ता ब्लड डोनेट कर समाज सेवा में अपने सहभागी बने कार्यक्रम के सहसंयोजक पिलेश्वर पटेल विशेष सहयोग रूपेश साहूभाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता एवं मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति का विशेष सहयोग है सभी ब्लड डोनर को हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान भी किया जाएगा.
via Blogger https://ift.tt/cjbALz9
June 22, 2025 at 03:58PM