पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चद्राकर
/पिथौरा (जंघोरा) स्थित रामदर्शन पब्लिक स्कूल का पहला कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें छात्रा प्रीति पटेल ने 94.5% अंक प्राप्त कर टॉप किया। यह परिणाम विद्यालय के पहले बैच के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रहा।प्रीति की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और अनुशासन की कहानी है, बल्कि यह उन छात्रों के लिए भी प्रेरणा है जो पढ़ाई में निरंतरता और समर्पण बनाए रखते हैं। परीक्षाओं के दौरान चुनौतियाँ तो सभी के सामने आती हैं, लेकिन उन्हें पार कर बेहतर प्रदर्शन कर पाना ही सच्ची सफलता की पहचान है।बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों में अक्सर तनाव और अनिश्चितता का माहौल होता है, ऐसे में पहली बार परीक्षा दे रहे किसी भी बैच से इतने मजबूत परिणाम की अपेक्षा नहीं की जाती। लेकिन इस बार यह धारणा टूटी है।स्कूल की चेयरमैन कविता अग्रवाल ने कहा, “यह सिर्फ एक अंक नहीं, वर्षों की मेहनत और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास का फल है। प्रीति ने जिस शांति और निष्ठा से पढ़ाई की, वह आज हर छात्रा के लिए एक मिसाल है।”स्कूल के प्राचार्य ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह सिर्फ रिजल्ट नहीं, एक अनुभव है — बच्चों के साथ सीखी गई हर चीज़ का सार। प्रीति और बाकी छात्रों ने पूरे साल जिस स्थिरता और आत्मनियंत्रण के साथ पढ़ाई की, वह काबिल-ए-तारीफ है।”प्रीति का संबंध छत्तीसगढ़ के राजाडेरा, पिथौरा गांव से है। उनके पिता पुरुषोत्तम पटेल कृषक हैं और माता कामेश्वरी पटेल एक गृहिणी हैं। एक सादे ग्रामीण परिवेश से आने वाली प्रीति ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और आत्मबल के दम पर कोई भी छात्र किसी भी स्तर पर अपना स्थान बना सकता है।प्रीति ने बताया कि उन्होंने नियमित पढ़ाई और समय प्रबंधन पर ध्यान दिया, और टीचर्स के मार्गदर्शन ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया। परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और रिवीजन पर फोकस किया।शहर में प्रीति की इस सफलता को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल है। यह परिणाम न केवल स्कूल के लिए बल्कि पिथौरा के शैक्षणिक परिदृश्य के लिए भी एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है उक्त उपलब्धि के लिए विद्यालय के डायरेक्टर प्राचार्य स्कूल स्टाफ ने प्रीति को बधाई प्रेषित किया है