पिथौरा संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर/ राज गौरा मड़ाई मेला महोत्सव घोंच 2024 के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धनेश्वर साहू शिक्षक एवं खेलकूद में राज्य स्तर पर निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए मिथिलेश दीवान शिक्षक को उपस्थित मुख्य अतिथियों के कर कमलो से " *ग्राम गौरव"* अलंकरण से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, मोहित ध्रुव जी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, लेखराम दीवान जी सभापति ज. पं. पिथौरा, संगीता दीवान जी जनपद सदस्य, गीता भूषण दीवान जी सरपंच ग्राम पंचायत घोंच , इंद्राणी साहू जी उप सरपंच, मोतीराम साहू जी पूर्व सरपंच, राम शंकर पटेल जी अध्यक्ष सहकारी समिति , झाड़ू राम साहू जी ग्राम अध्यक्ष, पवन साहू जी विधायक प्रतिनिधि एवं गांव के गणमान्य नगरीकगण उपस्थित रहे ।
via Blogger https://ift.tt/aV5mnrR
December 15, 2024 at 04:24PM