शिक्षक संगवारी ग्रुप महासमुन्द द्वारा नवोदय अभ्यास परीक्षा का आयोजन - sanskar.live
ad inner footer ad inner footer ad inner footer
ad inner footer ad inner footer

Hot

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

दिसंबर 17, 2024

शिक्षक संगवारी ग्रुप महासमुन्द द्वारा नवोदय अभ्यास परीक्षा का आयोजन

शिक्षक संगवारी ग्रुप महासमुन्द द्वारा नवोदय अभ्यास परीक्षा का आयोजन

 नवोदय अभ्यास परीक्षा में 870 बच्चे शामिल 



महासमुंद संस्कार न्यूज़ गौरव चंद्राकर /शा.प्राथमिक शाला उच्च प्राथमिक शाला लखनपुर में शिक्षक संगवारी ग्रुप महासमुन्द द्वारा नवोदय अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें महासमुन्द जिले के साथ साथ गरियाबंद,बलौदाबाजार,रायपुर जिले विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे करीब 870 बच्चो ने पंजीयन कराया था |यह आयोजन शिक्षा विभाग महासमुन्द सभी अधिकारियो के मार्गदर्शन में किया गया इस आयोजन में सहायक विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी श्रीमती तारिका कुंजाम विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री जागेश्वर सिन्हा द्वारा बच्चो को नवोदय विद्यालय की तैयारी एवं उनकी पढ़ाई के महत्व को बताया गया कि हम किस प्रकार नवोदय की तैयारी करे जिससे हमारा चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो और सभी को शुभकामनाये प्रेषित किया  शिक्षक नारायण देवांगन द्वारा बच्चो को नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया गया कि किस प्रकार हम गणित के प्रश्नों को हल करे एवं हम नवोदय की तैयारी के लिए पढ़ाई करे जिससे कि हमारा चयन हो उन्होंने अपने विगत पांच सात सालो के अनुभवों को बच्चो को बताया कि दिनों दिन प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और इससे हमें आगे आना है |शिक्षक लुकेश ध्रुव द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष और इस वर्ष का नवोदय के सिलेबस में परिवर्तन किया गया है जिससे अभ्यास परीक्षा के माध्यम से बच्चो को तैयारी का ओएमआर शीट के माध्यम से भरना सीखाना एवं आंकलन करना है |जिससे बच्चो की कठिनाई को दूर किया जा सके | उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय 80 प्रश्न का होता है जिसमे मानसिक योग्यता,अंकगणित,भाषा परीक्षण करके 100 अंक निर्धारित होता है इन्ही सब बारीकियों को बताने एवं पूर्वाभ्यास के लिए अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया था | इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लखनपुर के सरपंच पतिराम बघेल,ग्राम अध्यक्ष रामकुमार साहू,शाला विकास समिति अध्यक्ष प्राथमिक तोषराम जोशी,उच्च प्राथमिक अध्यक्ष मोरध्वज साहू,योगेश्वर साहू पूर्व बीआरसी उपस्थित थे | इस नवोदय अभ्यास परीक्षा की विशेषता रही कि समस्त ग्रामवासी लखनपुर एवं युवा संगठन के सहयोग से सभी लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था जिसमे विद्यार्थी,पालक शिक्षक सभी लोग भोजन किये इस आयोजन में शिक्षक संगवारी ग्रुप द्वारा महासमुन्द जिले के विभिन्न विकासखण्ड से अपने अपने विद्यालय में जो शिक्षक अच्छे कार्य कर रहे है जैसे नवोदय विद्यालय,प्रयास विद्यालय,एकलव्य विद्यालय के साथ नवाचारी गतिविधि के माध्यम से पढ़ा रहे है उनका सम्मान किया गया इसी क्रम में सुपर फोर्टी के शिक्षक जितेन्द्र दीवान,रिंकल बग्गा,केदार साहू,नवाचार हमारा लक्ष्य समूह के संचालक ईश्वर बरिहा,हेमलता बरिहा,संडे क्लास के संचालक घनश्याम यादव,नवाचारी शिक्षक  गोपाल साहू के साथ मीडिया के साथी पत्रकार गौरव चन्द्राकर,कीर्ति पांडे का सम्मान किया गया इस आयोजन में भरपूर सहयोग करने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मिडिल स्कूल के शिक्षक के साथ साथ भोजन व्यवस्था में सहयोग करने वाले ग्राम लखनपुर के माताओ का युवा साथियो का भी सम्मान किया गया नवोदय अभ्यास परीक्षा के सफल आयोजन सभी संकुल समन्वयक का योगदान रहा जिसमे देवानंद पटेल,सतीश तिवारी,कौशल सिन्हा,शाहिद खान,मनीष चन्द्राकर,चन्द्रशेखर डोरा,मानिक साहू,घनश्याम दीवान,कमलकिशोर कुर्रे,खिलावन कंडरा, डोगर सिंह टण्डन के साथ सभी शिक्षकगण जिन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया भूषण साहू,गणेशराम ध्रुव,पितेश्वर ध्रुव,कमल साहू,प्रेमलाल चौधरी,सुखीराम ठाकुर,कपिल ध्रुव,पूरन पटेल, विनोद दीवान,देवेन्द्र साहू,दिनेश नायक,पार्वती ठाकुर,किरण साहू,उमेश्वरी ध्रुव,मंजुलता देवांगन,निर्मला पटेल,हेमलता बरिहा,नोबल ध्रुव,रीता भोई,गायत्री यादव,ईश्वर बरिहा,लोकनाथ रैदास, कुलदीप साहू,विनोद साहू,उमेश साहू,बिशौहा ध्रुव,टोमन दीवान,शिवकुमार साहू, दयासागर नायक,मोहर सिंह मरकाम, छबिराम पटेल,गुणवंत भोई,भानु चन्द्राकर,दीपिका साहू,नीलू मोंगरे,चांदनी तारक,पूजा जोशी,तारिणी साहू,कुसुमलता साहू के साथ समस्त शिक्षकगण,अधिकारीगण एवं समस्त ग्रामवासी लखनपुर का सहयोग प्राप्त हुआ |





via Blogger https://ift.tt/1m0OzXw
December 17, 2024 at 01:28PM

Post Top Ad

ad inner footer ad inner footer